विश्वास छीना नहीं जा रहा
कूड़े की तरह बुहारकर फेंका जा रहा है गली में
उसे चिंदी-चिंदी कुचला जा रहा है आते-जाते।
विश्वास बोटी-बोटी तला जा रहा है तंदूर पर
और उसका स्वाद
अब कभी भी नहीं हो सकता
पहले की तरह सामान्य।
विश्वास अब बेचा जा रहा है
'सेल में' फुटपाथों से लेकर बड़ी-बड़ी मालों तक में
एक ही तौर-तरीके से
बेस्टसेलर किताबों की गैर-कानूनी प्रतियों की तरह
एक खरीदने पर दो मुफ़्त।