बागी होना
कोशिकाओं का स्वभाव नहीं होता
लेकिन जब वे उतर आती हैं बगावत पर
और बढ़ने लगती हैं अनियंत्रित रूप से
शरीर के किसी एक छोटे से हिस्से में
तब ध्वस्त हो जाता है जीवन का समूचा संविधान
यह बात सभी को मालूम है कि
इस बगावत से नहीं मिलता कभी
लेकिन जब वे उतर आती हैं बगावत पर
और बढ़ने लगती हैं अनियंत्रित रूप से
शरीर के किसी एक छोटे से हिस्से में
तब ध्वस्त हो जाता है जीवन का समूचा संविधान
यह बात सभी को मालूम है कि
इस बगावत से नहीं मिलता कभी
किसी को भी जीने का कोई
विकल्प
नदी के अमृत -
प्रवाह को विषैला बना देता है
सारा कचरा समेटकर उसमें धंस जाने वाला
एक पतला - सा गंदा नाला
धीरे - धीरे नाला नदी का कैंसर बन जाता है
जिसकी विषाक्तता में दम तोड़ने लगता है
उस नदी के जल पर आश्रित पूरा का पूरा शहर
सारा कचरा समेटकर उसमें धंस जाने वाला
एक पतला - सा गंदा नाला
धीरे - धीरे नाला नदी का कैंसर बन जाता है
जिसकी विषाक्तता में दम तोड़ने लगता है
उस नदी के जल पर आश्रित पूरा का पूरा शहर
हवा में
प्राणवायु बढ़ाती है हरियाली
किन्तु जब लोग बौद्धिक विपन्नता में डूबकर
हरियाली मिटाकर बढ़ाने लगते हैं अपनी सम्पन्नता
तब हवा में बढ़ जाती है ज़हरीली कार्बन डॉय ऑक्साइड
जो जानलेवा बन जाती है पूरे जीव - जगत के लिए
संभवत: मनुष्य से बड़ा आत्महंता
कोई नहीं इस पूरी सृष्टि में
किन्तु जब लोग बौद्धिक विपन्नता में डूबकर
हरियाली मिटाकर बढ़ाने लगते हैं अपनी सम्पन्नता
तब हवा में बढ़ जाती है ज़हरीली कार्बन डॉय ऑक्साइड
जो जानलेवा बन जाती है पूरे जीव - जगत के लिए
संभवत: मनुष्य से बड़ा आत्महंता
कोई नहीं इस पूरी सृष्टि में
मनुष्य के कृत्यों
पर पछताऊँ, रोऊँ, सिर पीटूँ, क्या करूँ?
सृष्टि की नियति पर विमर्श करूँ, झख मारूँ, किसे कोसूँ?
खोखले संकल्प के साथ किसे पुकारूँ, कौन से मंत्र जपूँ?
पृथ्वी को चिता पर लिटाकर किसकी मुक्ति का गीत गाऊँ?
सृष्टि की नियति पर विमर्श करूँ, झख मारूँ, किसे कोसूँ?
खोखले संकल्प के साथ किसे पुकारूँ, कौन से मंत्र जपूँ?
पृथ्वी को चिता पर लिटाकर किसकी मुक्ति का गीत गाऊँ?
लेकिन कवि हूँ,
यूँ ही हारकर तो नहीं बैठ सकता?
यूँ ही हारकर तो नहीं बैठ सकता?
मुझे पृथ्वी को बचाने के लिए
लोक - संघर्ष की तैयारी करनी है
और उससे भी पहले सुविधा - भोगी वृत्ति का दमन कर
आत्म - संघर्ष
के मोर्चे पर विजय का वरण करना है
इसलिए हे पृथ्वी, हे आकाश, हे वरुण, हे वायु, हे अग्नि!
इसलिए हे पृथ्वी, हे आकाश, हे वरुण, हे वायु, हे अग्नि!
पुरावाहन करता हूँ तुम्हारा!
आज मुझे कुछ और नहीं, वे शब्द दे दो!
जिनमें सृष्टि को मानव - जनित कैंसर से बचाने की
आज मुझे कुछ और नहीं, वे शब्द दे दो!
जिनमें सृष्टि को मानव - जनित कैंसर से बचाने की
अचूक
प्रतिरोधक शक्ति हो!
No comments:
Post a Comment