आल्हा - पाठ : केदारनाथ सिंह व नामवर जी की उपस्तिथि में

आल्हा - पाठ : केदारनाथ सिंह व नामवर जी की उपस्तिथि में

Monday, June 2, 2014

लोकतंत्र की नई पौध (2009)

लगता है भारत में अब
लोकतंत्र की नई पौध
ज़मीन पकड़ने लगी है
चलो सींचे इसे जरूरत भर
डालते रहें इसमें खाद - पानी
चुनाव - दर - चुनाव
ताकि भरपूर लहलहा उठे यह फसल
क्योंकि देश की जनता अब जागरूकता के साथ
अच्छी उपज वाली फसल की तलाश में है
भले ही वह अभी भी चुनती रहती है यहाँ - वहाँ
अपनी ही जाति - बिरादरी का नेता
और देती है बार - बार खंडित जनादेश भी।

लोकतंत्र की इस नई पौध के लिए
एक लंबा इंतज़ार किया है हमने
समय - समय पर अनेकों प्रयोग भी किए हैं
हम कभी नहीं भुला सकते
इस लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए किया गया
नेहरू, लोहिया, इंदिरा और जे.पी. का योगदान
कुछ बचकाने और मनमाने प्रयोग भी किए हैं हमने
जिनका ज़िक्र यहाँ किया जाना इसलिए जरूरी नहीं
ताकि न मिले फिर से उन अनचाही बातों को कोई तूल
जिनके लिए बहुचर्चित रहे हैं
लोगों को बरगलाने वाले ऐसे तमाम प्रयोग।

किसी संकर किस्म की पौध नहीं है यह
जिसके लिए फसल - दर - फसल
खोजते फिरें हम मंहगे बीज
या फिर करते फिरें उनका आयात
यह पौध तो खालिस अपने ही खेतों की मिट्टी में उपजाई है हमने
अपने ही अवशिष्टों की कम्पोस्ट से
पोषित किया है इसे हमने
ताकि बना रहे इस पर हमारा
बौद्धिक और धार्मिक अधिकार
और अक्षुण्ण बनी रहे हमारी
अपनी ही बोई फसल काटने की संप्रभुता
चाहे कैसे भी हों हमारे लिए
इन फसलों की उपज के परिणाम!

मित्रो! चलो धन्यवाद दें!
चुनाव 2009 के समापन के इस अवसर पर
इस देश की मीडिया को
सामाजिक विचारकों को
चुनाव आयोग के वोटर - जागरण अभियान को
जिनकी मुहिम से ही आज
जमने लगी है यह पौध
और सबसे ज्यादा तो
देश के लाखों गाँवों में
दूर बैठी उस विशाल जनता को
जिसने हमेशा ही इन प्रयोगों में
चुपचाप अपनी सक्रिय भूमिका निभाई है।

चलो उनको भी दे दिया जाय
थोड़ा - सा धन्यवाद
जो बकौल दिनकर जी
अभी तक बैठे रहे हैं बेपरवाह
तटस्थता के अपराधी बने
किन्तु अब वे भी तैयार हो रहे हैं
लोकतंत्र की इस नई खेती में
अपना पसीना बहाने के लिए!

No comments:

Post a Comment