आल्हा - पाठ : केदारनाथ सिंह व नामवर जी की उपस्तिथि में

आल्हा - पाठ : केदारनाथ सिंह व नामवर जी की उपस्तिथि में

Saturday, May 3, 2014

जय हो (2004)

अंगनू का आंगन
छबीले का छप्पर
चन्दन की चौपाल
बलबीरा की बैलगाड़ी
कुछ भी चमका
तो फिर चमका किसका हिन्दुस्तान?

शायद उनका ही हिन्दुस्तान
'इंडिया' बनकर चमका
जो बस दिल्ली को ही मानते हैं हिन्दुस्तान
जिन्हें अपने सूट की चकाचक में होता है फील गुड
जो बस एक डिज़ाइनर कुर्ता पहन
अपने को मान बैठते हैं आम आदमी
लेकिन आम आदमी की बदबू से बचने के लिए
देह पर छिड़कते हैं ढेरों कोलोन

खैर, अब तक जिसकी चमकी,
उसकी चमकी,
चलो, अब बता दिया जाय सबको कि
महामंदी के इस दौर में
ज्यादा दिन नहीं चमक सकते शेयर और सोना
अब ज्यादा दिनों तक नहीं कट सकती पहले जैसी चाँदी
अब तो चमकेगी खुरदरे लोहे की धार
और चमकेगा असली हिन्दुस्तान ही!

जय हो गाँव के ग्वालों की!
जय हो माटी के लालों की!

No comments:

Post a Comment