बड़ा अजूबा रंगमंच है
बदला - बदला सबका वेश।
कोई धार मुखौटा चोखा
देता हर दर्शक को चोखा
कोई लंबे बाल सँवारे
कोई है मुंडबाए केश।
कोई बोले रटी - रटाई
कोई कहे ज़िगर की खाई
कोई दुमुही जैसा डोले
कोई बोले केवल श्लेष।
कोई डुबो - डुबोकर खाए
कोई झूठी आस बँधाए
कोई भर घड़ियाली आँसू
हमदर्दी से आए पेश।
कोई दौलत से इतराए
कोई सत्ता पा बौराए
कोई सब्ज़बाग दिखलाता
बेंचे लेता सारा देश।
No comments:
Post a Comment